मॉडल रोड को भूल गयी नगर पालिका

 

राहगीर हो रहे हलाकान, पालिका ने साधा मौन

(सादिक खान)

सिवनी (साई)। बीरबल की खिचड़ी बन चुकी भाजपा शासति नगर पालिका परिषद की महत्वाकांक्षी मॉडल रोड को नगर पालिका ने बिसार दिया है। लगभग ढाई साल से अधिक समय से इस सड़क पर काम बंद पड़ा हुआ है, जिसके चलते इससे होकर गुज़रने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2013 के सितंबर माह में इस सड़क के निर्माण का कार्य आरंभ कराया गया था। इस सड़क का निर्माण निश्चित समयावधि में पूरा नहीं हो सका। इसके बाद सिवनी के निर्दलीय विधायक दिनेश राय के द्वारा पिछली विधान सभा में इस मामले को पुरज़ोर तरीके से उठाया गया था।

चार साल पूर्व अगस्त माह में तत्कालीन जिला कलेक्टर भरत यादव के द्वारा मॉडल रोड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा इस सड़क के निर्माण का कार्य समय सीमा में बांधा गया था और नगर पालिका के तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर, सेवा निवृत्त हो चुके कार्यपालन यंत्री रमेश दुबे सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों और पदाधिकारियों की सहमति से इसका निर्माण 15 नवंबर 2016 तक पूरा करने के निर्देश दिये गये थे।

विडंबना ही कही जायेगी कि समय सीमा समाप्त होने के तीन साल बाद सिवनी में बतौर जिला कलेक्टर धनराजू एस. एवं गोपाल चंद्र डाड भी पदस्थ रह चुके हैं पर मॉडल रोड का काम जस का तस ही ठण्डे बस्ते के हवाले कर दिया गया है। नगर पालिका प्रशासन के द्वारा यदा-कदा मॉडल रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया जाता है पर एकाध दिन की कार्यवाही के बाद ही पालिका मौन साध लेती है। हाल ही में अवश्य जिला प्रशासन के द्वारा इस संबंध में कठोर कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसकी सभी ओर प्रशंसा भी की गयी।

संवेदनशील जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह से जनापेक्षा है कि मॉडल रोड का मूल नक्शा क्या था? इसमें संशोधन अगर किया गया है तो उसमें परिषद की सहमति ली गयी है अथवा नहीं? इसका कितना काम पूरा हुआ है? क्या इसका निर्माण पूरा हुए बिना ही इस सड़क का कंप्लीशन सर्टिफिकेट (सीसी) जारी कर दिया गया है, जैसे मामलों में स्वसंज्ञान से ही पता कर कार्यवाही सुनिश्चित करायें ताकि शहर की कम से कम एक अदद सड़क तो सुंदर बन सके।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.