कोरोना वायरस को लेकर जिले में अलर्ट

 

स्वास्थ्य विभाग ने जारी कि एडवाइजरी

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। पल-पल बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम को साधारण बीमारी समझने की गलती महंगी पड़ सकती है। दरअसल, कोरोना वायरस ने प्रदेश में भी दस्तक दे दी है जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए जिले के सभी निजी व शासकीय चिकित्सा केन्द्रों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी संदिग्ध मरीज की सूचना बिना देर किए उपलब्ध कराई जाए। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना वायरस का अटैक होने पर वर्तमान में बाजार में उपलब्ध कोई भी एंटी वायरल दवा असर नहीं कर रही है इसलिए बीमारी के प्रति जागरुकता व सावधानी जरूरी है। विदित हो कि इंदौर में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज सामने आने के बाद समूचे प्रदेश में सतर्कता बढ़ाई गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में फिलहाल कोरोना वायरस का एक भी केस सामने नहीं आया है।

एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता हैः

चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना वायरस बेहद खतरनाक होता है जो एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ्य व्यक्ति में फैल सकता है। सर्दी, खांसी, जुकाम, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ व बुखार इस वायरस के संक्रमण के शुरुआती लक्षण हैं। जिसके बाद किडनी और फेफड़ों तक इसका संक्रमण पहुंच जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर भयभीत होने नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण कैंसर, एचआईवी व शुगर से पीड़ित मरीजों तथा कम उम्र के बच्चों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.