अशांत हो चला बारापत्थर क्षेत्र!

 

चाकूबाजी की घटना में 02 घायल

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी का बारापत्थर क्षेत्र इन दिनों अशांत नज़र आ रहा है। विशेषकर रात के समय इस क्षेत्र में मारपीट की घटनाएं होना आम बात जैसी होती जा रही है।

बीते दिनों बाहुबली चौक पर सिवनी के दक्षिण क्षेत्र निवासी आततायियों के द्वारा शराब पीकर, वहाँ से गुजरने वाले लोगों को डराया धमकाया जा रहा था तो हाल ही में इसी स्थान पर, कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया गया जिसमें दो लोग घायल हो गये थे।

बीती रात भी बाहुबली चौक से कुछ ही मीटर के फासले पर, पुराने आर.टी.ओ. ऑफिस के समीप दो युवकों के बीच चाकू चल गये। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी के महावीर वार्ड निवासी दीपक (26) पिता संतोष और सी.व्ही. रमन वार्ड निवासी अरूणनंदा (25) पिता नारायण ने पुरानी रंजिश को लेकर एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया।

रात के वक्त हुई इस घटना में दीपक और अरूणनंदा, दोनों ही घायल हो गये। दोनों घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुँचा दिया गया।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.