सूदखोर दंपती से 39 चेक बरामद, जेल भेजा

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। सब्जी व्यापारी से 2.50 लाख के बदले 6.35 लाख रुपए वसूलने वाले सूदखोर दंपती को पुलिस ने जेल भेज दिया। द्वारकापुरी थाना पुलिस ने आरोपित के घर से 39 चेक, दो रजिस्ट्रियां, डेली कलेक्शन के रजिस्टर और कुछ आधार कार्ड जब्त किए हैं। पुलिस जब्त दस्तावेजों के आधार पर पीड़ितों को तलाश रही है।

परिवहन नगर निवासी सुरेश तिवारी ने आरोपित गुणवंत जैन व उसकी पत्नी संध्या से परेशान होकर मंगलवार को पत्नी रीता, बेटी अदिति, अंजलि और बेटे आदर्श के साथ कंट्रोल रूम पर आत्मदाह का प्रयास किया था।

आरोप था कि जैन दंपती ने 2.50 लाख के बदले 6.35 लाख रुपए वसूल लिए। तिवारी पढ़े-लिखे नहीं थे। उनसे मकान के दस्तावेजों पर साइन करवा लिए और मकान खाली करने का दबाव बनाने लगे। टीआई विजय सिसोदिया के मुताबिक, आरोपित के घर से 39 चेक, रजिस्ट्रियां, स्टाम्प सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.