नेपाल के उपराष्ट्रपति के सलाहकार बन सर्किट हाउस में रुकने आए 3 जालसाज पकड़ाए

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

उज्‍जैन (साई)। नेपाल के उपराष्ट्रपति के सांस्कृतिक सलाहकार बनकर स्थानीय सर्किट हाउस में अपने भाई व एक अन्य के साथ ठहरने वाले जयपुर के बदमाश को माधवनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित के खिलाफ जयपुर में ही डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। इनमें धोखाधड़ी, मारपीट व चोरी के मामले शामिल हैं। आरोपितों के कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज, परिचय पत्र, पंपलेट, विजिटिंग कार्ड बरामद किए गए हैं।

आरोपित प्रोटोकॉल लेकर महाकाल मंदिर में दर्शन करना चाह रहे थे। इससे पहले ये लोग गुरुवार को आगर में भी प्रोटोकॉल लेकर वहां के सर्किट हाउस में ठहरे और नलखेड़ा में बगलामुखी माता मंदिर में वीवीआईपी बनकर दर्शन व पूजन किया। कई स्थानों पर लोगों ने इनका स्वागत भी कर दिया था।

एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि गुरुवार रात को सर्किट हाउस से सूचना मिली थी कि नेपाल के उपराष्ट्रपति के सांस्कृतिक सलाहकार बताते हुए तीन लोग रुकने के लिए आए हैं। तीनों के पास मौजूद कागजात संदिग्ध हैं। इस पर एसआई तरुण कुरिल, प्रधान आरक्षक संतोष राव, आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी मौके पर पहुंचे थे।

सलाहाकर बताने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम महावीरप्रसाद पिता सत्यनारायण टोरडी निवासी मोतीनगर सोडाला थाना जयपुर राजस्थान बताया। इसके अलावा उसने अपने साथ मौजूद व्यक्तियों के नाम कुलदीप पिता महावीर प्रसाद शर्मा व प्रमोद पिता सत्यनारायण शर्मा बताए थे।

इस पर पुलिस ने टोरडी के पास मिले दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि कागजात फर्जी है। आरोपित इस प्रकार की धोखधड़ी मप्र, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा सहित कई प्रदेशों में कर चुके हैं। अकेले जयपुर में ही महावीर प्रसाद के खिलाफ 18 केस दर्ज हैं। इनमें धोखाधड़ी, मारपीट व चोरी के अपराध भी शामिल हैं। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.