बच्चों को फिसड्डी और नालायक कहा तो, अब गुरुजी की खैर नहीं!

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। प्रदेश में बच्चों की क्लास लेते वक्त अब टीचर्स को कुछ चीजों को लेकर सावधानी बरतनी होगी। अगर नहीं बरतें तो उनकी खैर नहीं। शिकायत मिलने के बाद उनके ऊपर कार्रवाई होगी। मध्य प्रदेश में शिक्षकों के लिए बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने एक गाइड लाइन तैयार की है। जिसमें कुछ मापदंड तय किए हैं। जिसका उन्हें पालन करना होगा।

आयोग ने शिक्षकों के लिए कुछ गाइड लाइन तय किए हैं, उसके अनुसार स्कूल में टीचर अब किसी भी स्टूडेंट्स के लिए वैसे शब्द का प्रयोग नहीं करेंगे, जिससे वो आहत हों। या फिर उन पर उसका बुरा असर पड़े। जैसे शिक्षक गुस्से में कई बार बच्चे को बोल देते हैं कि गदहा, मूर्ख, फिसड्डी और नालायक। लेकिन अब अगर टीचर ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं तो यह प्रताड़ना की श्रेणी में आएगा।

271 स्कूलों के बच्चों से की चर्चा : बाल आयोग की टीम ने प्रदेश 271 स्कूलों के बच्चों से बात की। इस दौरान उन्हें क्या-क्या परेशानी होती है, उस पर खुलकर बात की। जिसमें बड़ी वजह तनाव थी। बच्चों ने बाल आयोग की टीम से कहा कि शिक्षकों द्वारा किए जाने वाले तुलनात्मक व्यवहार से भी स्ट्रेस होता है। इसके साथ ही परीक्षा के समय अच्छा करने का प्रेशर होता है। इस दौरान ही बच्चों को सबसे ज्यादा तनाव होता है।

बच्चों से बातचीत के आधार पर ही बाल आयोग की टीम ने एक रिपोर्ट तैयार की। इस रिपोर्ट के आधार पर बच्चों की पढ़ाई तनाव मुक्त हो। इसके लिए राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग और मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मिलकर एक स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम तैयार किया है। इस प्रोग्राम की जानकारी स्कूल में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को दी जाएगी कि उन्हें बच्चों के साथ कैसे व्यवहार करना है।

मास्टर ट्रेनर हो रहे तैयार : बाल संरक्षण आयोग की कोशिश है कि इसका पालन सभी स्कूलों में हो। इसके लिए आयोग मास्टर ट्रेनर तैयार कर रही है। मास्टर ट्रेनर स्कूल के प्रिंसिपल, कुछ टीचर और ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी होंगे। जिन्हें भोपाल में रीजनल इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण दिया गया है। इनकी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो आयोग प्रदेश के सभी स्कूलों की मॉनीटरिंग संकुल प्राचार्यों की मदद से करेगा।

बाल संरक्षण अधिकार आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने कहा कि स्कूल में आम तौर पर शिक्षक बच्चों को गदहा, फिसड्डी, तुम नालायक और तुम पढ़ाई नहीं करते हो। ऐसे शब्दों को प्रयोग हमलोगों ने बिल्कुल वर्जित कर दिया है। अब ऐसे शब्दों का प्रयोग शिक्षक नहीं करेंगे। ऐसे शब्दों के प्रयोग से कई बार उनके मन में अवसाद पैदा हो जाता है। जिससे वो गंभीर घटनाओं को अंजाम दे देते हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.