घर बनाने जा रहे हैं तो सावधान, ब्रांडेड बोरियों में मिला मिलावटी सीमेंट

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। क्राइम ब्रांच ने रविवार दोपहर को ईंटखेड़ी इलाके के ग्राम अरवलिया और परेवाखेड़ी में ब्रांडेड सीमेंट कंपनियों की बोरियों में मिलावट कर पैकिंग की जा रही थी। पुलिस ने छापा मारकर करीब दस लाख कीमत का मिलावटी सीमेंट बरामद किया है।

इस मामले में एक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। क्राइम ब्रांच के एएसपी निश्चल झारिया के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम परेवाखेड़ा जो अचारपुरा चौराहे में मिलावटी सीमेंट बनाने का काम कर रहा है। वहां परेवाखेड़ा निवासी कदीर नाम का व्यक्ति दो सालों से ब्रांडेड सीमेंट की बोरियों में मिलावटी सीमेंट सप्लाई कर रहा है। वहीं ग्राम अरवलिया में एक किराये के कमरे में क्रेशर से डस्ट निकालकर आधी सीमेंट और आधी डस्ट मिला कर सीमेंट बनाया जा रहा है।

इसका गोडाउन और आफिस परेवाखेड़ा में है। इस गोडाउन मे भी पुरानी डल्ले वाली सीमेंट की छनाई और क्रेशर की डस्ट को बोरियों को बंद किया जा रहा था। क्राइम ब्रांच के छापा मारकर सैकड़ों बोरियां सीमेंट की बरामद कर फैक्ट्री को सील कर दिया है। साथ ही मिलावटी सामान व लोडिंग वाहन को भी जब्त किया गया है।

सरपंच को लिया हिरासत में : क्राइम ब्रांच ने मिलावटी सीमेंट के मामले में ग्राम खजूरीह राताताल के सरंपच विनय सिंह को हिरासत में लिया है। उसके द्वारा मिलावटी सीमेंट का इस्तेमाल गांव की कांक्रीट की सड़कें व नालियों को बनाने में किया जा रहा था। फैक्ट्री व गोदाम के मालिकों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने अभी कदीर के साथी इमरान, श्यामगिरी व चेन सिंह नाम के तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं कदीर फरार है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.