संत रविदास जयंति पर कार्यक्रम आज

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। देश में इस समय लगभग 40 करोड़ गरीब भयानक दर्दनाक दशा में घुट-घुट कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इनमें लगभग 15 करोड़ कुपोषण के शिकार बच्चे भूख से तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। लगभग 25 करोड़ गरीब दो समय की रोटी के लिये दर्दनाक बेइज्जती को सहन करते हुए भटक रहे हैं।

इन गरीबों की दर्दनाक दशा का प्रस्तुति करण 09 फरवरी को नगर पालिका के प्रांगण में आयोजित संत रविदास जयंति समारोह में किया जायेगा।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए रविदास शिक्षा मिशन के अध्यक्ष रघुवीर अहरवाल ने बताया कि 09 फरवरी को संत रविदास जयंति समारोह की शोभायात्रा दोपहर 12 बजे संत रविदास मंदिर मंगलीपेठ से निकाली जायेगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए डॉ.अंबेडकर चौक पहुँचेगी। वहाँ से बस स्टैण्ड होते हुए नगर पालिका परिषद कार्यालय के प्रांगण में एक सभा में बदल जायेगी।

इस कार्यक्रम में जबलपर के शिक्षा शास्त्री नोखेलाल प्रजापति, नागपुर के देवेंद्र कुरील, यवतमाल के अमर सिंह टांडेकर, बालाघाट के गेंदलाल टांडेकर आदि अतिथि संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.एल.के. देशभरतार करेंगे। स्थानीय अतिथियों में अधिवक्ता मनोज कनोजिया, ईश्वर दयाल बरकड़े, रामेश्वर तुमराम, कमलेश परिहार, रावेन शाह, देवीसिंह अरेवा आदि को आमंत्रित किया गया है।

रविदास शिक्षा मिशन के अध्यक्ष रघुवीर अहरवाल ने आम जनता से गरीबों की दर्दनाक दशा को जाने के लिये कार्यकम में शामिल होने की अपील की है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.