नेशनल लोक अदालत में 93 लाख का हुआ संव्यवहार

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला न्यायालय सिवनी, तहसील न्यायालय लखनादौन एवं घंसौर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 579 लोग लाभांवित हुए जिनसे 93 लाख 12 हजार 660 राशि का संव्यवहार हुआ।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवनी डॉ.एस.के.मिश्र के निर्देशन में सिवनी, लखनादौन एवं घंसौर में आयोजित की गयी लोक अदालत में दीवानी एवं दांडिक न्यायालयों की खंडपीठें गठित की गयी है। कुल 20 खंडपीठों में समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण 601 रखे गये, जिनमें 16 प्रकरण निराकृत किये गये।

धारा 138 चैक बाउन्स के 571 प्रकरण रखे गये, जिनमें 14 प्रकरण निराकृत किये गये, 12 लाख 77 हजार 333 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ। मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के 518 प्रकरण रखे गये जिनमें 24 प्रकरण निराकृत हुए एवं 44 लाख 02 हजार रूपये राशि का एवार्ड पारित किया गया।

अन्य सिविल प्रकरण 813 रखे गये, जिनमें 23 प्रकरणों का निराकरण किया गया, 04 लाख 25 हजार 910 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ। विद्युत अधिनियम के 191 प्रकरण रखे गये, जिनमें 22 प्रकरण निराकृत हुए एवं 02 लाख 17 हजार 576 रूपये समझौता राशि का आदेश पारित किया गया।

पारिवारिक विवाद से संबंधित 174 प्रकरण रखे गये थे, जिनमें 11 प्रकरण निराकृत हुए। इसी प्रकार पूर्व वाद प्रकरणों में बैंक वसूली के 4086 प्रकरण रखे गये, जिनमें 89 प्रकरणों में आपसी समझौते से 09 लाख 94 हजार 222 रूपये की राशि का वसूली आदेश पारित किया गया। विद्युत अधिनियम के पूर्व वाद प्रकरण 240 रखे गये जिनमें 99 प्रकरण निराकृत हुए एवं 10 लाख 64 हजार 370 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ।

नगर पालिका से संबंधित जलकर के 252 प्रकरण रखे गये, जिनमें 122 प्रकरण निराकृत हुए एवं 06 लाख 49 हजार 573 रूपये की जलकर की राशि वसूल की गयी। उपरोक्त सभी मामलों का निराकरण पक्षकारों की आपसी सहमति से हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पक्षकारों को आपसी रजामंदी के द्वारा मामलों के निराकरण के लिये बधाई दी, वहीं जिला मुख्यालय सिवनी में डॉ.एस.के. मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमति आशिता श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, अशोक कुमार शर्मा, चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश, राजर्षि श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संदीप श्रीवास्तव तृतीय अपर जिला न्यायाधीश, श्रीमति सुमन उईके, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश तथा लखनादौन मुख्यालय पर मोहित दीवान प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संजय राज ठाकुर, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनादौन ने अपनी – अपनी खंडपीठों की अध्यक्षता की।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.