पत्थर पर लिखी मिली कुछ इबारत!
(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। रणधीर नगर के पास वन विभाग के द्वारा कराये गये प्लांटेशन में एक पेड़ पर अज्ञात युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गयी। छपारा पुलिस मौके पर पहुँची जिसके बाद शव को उतारा जाकर शव परीक्षण के लिये भेजा गया।
बताया जाता है कि घटना स्थल के आसपास पत्थरों पर कुछ संदिग्ध बातें लिखी हुईं और मोबाईल नंबर भी पाया गया है। यह फोन नंबर आदेगाँव थाना क्षेत्र के आमई ग्राम का बताया जा रहा है। पुलिस ने उक्त मोबाईल नंबर के जरिये परिजनों को सूचना दे दी है। घटना, लगभग एक दो दिन के अंदर की बतायी जा रही है।
पुलिस के द्वारा बताया गया कि घटना स्थल के आसपास पत्थरों पर लिखे फोन नंबर को डायल किया गया। उसके बाद युवक की शिनाख्त आदेगाँव थाना अंतर्गत ग्राम आमई निवासी राजेश (32) पिता सियाराम भलावी के रूप में हुई है। पुलिस के द्वारा मामले पर जाँच प्रारंभ कर दी गयी है।
वहीं मृतक युवक के पिता सियाराम भलावी ने बताया कि मृतक राजेश अपने घर से 07 फरवरी को निकला था। वह, इसके पहले भी इसी प्रकार घर से निकल जाया करता था। 07 तारीख को जब उसके पिता घर पर नहीं थे तब वह घर से निकला था। परिजनों ने बताया कि मृतक कई नशीले पदार्थों का आदी था। मौके से पुलिस को 01 जोड़ी जूते और चिलम भी मिली है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.