कुर्सी दौड़, जोड़ी दौड़ एवं भाला फेक सहित हुईं अनेक खेल प्रतियोगिताएं

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। स्नेह सम्मेलन के अंतर्गत छात्राओं ने खेल के प्रति बढ़ते रूझान को देखते हुए इस बार कन्या महाविद्यालय सिवनी में तवा फेक, भाला फेंक, गोला फेक, दौड़ 100 मीटर, चौस, कुर्सी दौड़, जोड़ी दौड़, कैरम, धीमी साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी डॉ.टीकाराम सनोडिया, निधि मिश्रा, समीता शर्मा, सोनाली जायसवाल, विवेक पालीवाल, महेन्द्र नागवंशी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिताओं में तवा फेक में प्रथम ज्योति एड़े, द्वितीय रजनी वर्मा, तृतीय सोनिका मात्रे, भाला फेक में प्रथम रजनी वर्मा, द्वितीय शिवानी यादव, तृतीय रातरानी भलावी, गोला फेक में प्रथम रजनी वर्मा, द्वितीय ज्योति एड़े, तृतीय नीतू बाबने, 100 मीटर दौड़ में प्रथम सोनिका मात्रे, द्वितीय रजनी वर्मा एवं तृतीय स्थान अंजनी उईके का रहा।

इसी तरह चौस प्रतियोगिता में प्रथम ऋतिका कश्यप, द्वितीय सृष्टि सोनी, तृतीय दिपाली विश्वकर्मा का रहा। कुर्सी दौड़ प्रथम आयुषी साहू, द्वितीय सोनम गहलोद, तृतीय संध्या कुर्वेती, जोड़ी दौड़ में प्रथम भारती सराठे, अंबिका सोनी, द्वितीय रजनी वर्मा, शिवानी बघेल, तृतीय प्रीति मर्सकोले, ज्ञानपुरी मर्सकोले, कैरम में प्रथम रेहाना बानो, द्वितीय निकिता शर्मा, तृतीय कीर्ति विश्वकर्मा, धीमी साइकिल में प्रथम शिवानी बघेल, द्वितीय भारती सराठे एवं तृतीय स्थान दिव्या ठाकुर का रहा।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.