चिकित्सक विहीन है पीपरवानी स्वास्थ्य केंद्र

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

कुरई (साई)। जिले के कुरई विकास खण्ड के पीपरवानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नहीं होने से आसपास के दर्जनों गाँवों के हजारों ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों को 25 से 30 किलो मीटर दूर कुरई के अस्पताल जाना पड़ रहा है। इससे उनको समय के साथ आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है।

पीपरवानी में 10 बिस्तर वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण लगभग 20 वर्ष पूर्व कराया गया था। बनने के बाद केवल आठ वर्ष ही वहाँ पर चिकित्सक रहे। इसके बाद वहाँ अब तक डॉक्टर की तैनाती नहीं हो पायी है। क्षेत्र के जटामा, परासपानी, पिटेश्वर, आगरी, पुलपुला, पिंडरई, रमपुरी, सेवन कनार, बाबली, हाथीगढ़, सिल्लारी आदि गाँव के लोगों का कहना है कि हम लोगों को उपचार कराने कुरई, नागपुर या सिवनी जाना पड़ता है। यदि यहाँ चिकित्सक की तैनाती हो जाये तो काफी सहूलियत मिलेगी।

पीएचसी पर तैनात कर्मचारियों की माने तो केंद्र में सारी सुविधाएं हैं लेकिन चिकित्सक न होने से उपचार नहीं हो पा रहा है। सिवनी व नागपुर जाने के लिये पीपरवानी से कोई सीधा वाहन नहीं है इससे और अधिक परेशानी होती है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.