बृहस्पतिवार को पारा पहुँच सकता है 34 पर

 

अब मौसम रहेगा शुष्क, बढ़ता जायेगा तापमान

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। सर्दी की बिदाई होती दिख रही है। इस साल फरवरी के मध्य तक कड़ाके की सर्दी ने अपना असर दिखाया। दो दिनों से रात और दिन के तापमान में बढ़ौत्तरी दर्ज की जा रही है। आने वाले बृहस्पतिवार को पारा उछलकर 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है।

शुक्रवार को सुबह सर्द नहीं थी। मौसम में गुलाबी ठण्डक महसूस हुई। दस बजे के बाद चुभने वाली धूप से लोग दो चार हुए। इसके बाद धूप की तपन बढ़ती ही गयी। दिन में हवाएं तेज चलीं, पर इसमें सर्दी का अहसास बिल्कुल भी नहीं था। शाम ढलते ही लोगों को एक बार फिर गुलाबी ठण्ड का अहसास होने लगा।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अब मौसम साफ और शुष्क रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही हवाओं की दिशा पश्चिमी होने के कारण गर्म हवाओं का आगमन होता दिख रहा है। गर्मी के मौसम की पदचाप की आहट के साथ ही गन्ने के रस की दुकानें सजती दिखने लगी हैं।

पल-पल बदलते मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से सूत्रोें ने बताया कि आने वाले दिनों में रात और दिन दोनों ही समय पारे में उछाल दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही आने वाले बृहस्पतिवार को दिन में पारा 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.