युवक-युवती परिचय सम्मेलन आज

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। संत रविदास उत्थान समिति टैगोर वार्ड के तत्वावधान में 16 फरवरी को स्मृति लॉन में युवक – युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक किया गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता रविन्द्र चौधरी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.पी. टिटारे द्वारा की जायेगी जबकि विशिष्ट अतिथि में सेवा निवृत्त मजिस्ट्रेट आर.एल. अरिहा जबलपुर उपस्थित रहेंगे। वहीं विशेष अतिथियों में बी.पी. चौधरी (सेवा निवृत्त सहायक संचालक सिवनी), ठल्लू लाल चौधरी (केवलारी), एस.सी. चौधरी (आबकारी अधिकारी शहडोल), डी.पी. मंगोरे (कार्यपालन अधिकारी पीएचई बालाघाट), डॉ.मुकेश अहिरवार (शिशु रोग विशेषज्ञ सिवनी), टी.पी. सागर (प्रोफेसर पीजी कॉलेज़ सिवनी), डी.पी. चौधरी (एसडीओ सिंचाई विभाग सिवनी) सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे।

संत रविदास समाज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष बसोरी लाल अहरवाल, संभागीय अध्यक्ष नंदराम महोबिया, समाज मुखिया रूपचंद चौधरी ने सभी स्वजातीय सदस्यों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.