ट्रंप की आगरा में तैयारियों के बीच संशय बरकरार

 

रद्द भी हो सकता है दौरा

(ब्यूरो कार्यालय)

आगरा (साई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ताजमहल जाने को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस और सुरक्षा कारणों के मद्देनजर ट्रंप का यह दौरा रद्द हो सकता है। हालांकि अब तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं हुआ है।

ट्रंप का दौरा 25 फरवरी को प्रस्तावित तो है, लेकिन मुख्य अड़चन यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में ईंधन से चलने वाली गाड़ियों पर रोक लगाई है। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले को ताजमहल के पास तक जाने की इजाजत मिलती है या वह ताजमहल के पूर्वी गेट से बैटरी चालित गोल्फ-कार्ट से ताजमहल तक जाने के लिए सहमति देते हैं।

इससे पहले 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत दौरे के दौरान ताजमहल देखने की योजना बनाई थी। हालांकि यूएस सीक्रेट सर्विस ने बैटरी से चलने वाली गाड़ी से ताजमहल तक जाने के विकल्प को सुरक्षा कारणों से मंजूरी नहीं दी थी। ऐसे में ओबामा को आखिरी मिनटों में अपना आगरा दौरा रद्द करना पड़ा था।

यूपी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को अहमदाबाद में रहेंगे। ऐसे में 25 फरवरी के उनके आगरा आने की संभावना है। हालांकि हमें 24 फरवरी की शाम के लिए भी तैयार रहने को कहा गया है और उनके अहमदाबाद से सीधे आगरा आने की बात कही गई है।

दो दशक पहले बिल क्लिंटन आए थे भारत : उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे को लेकर अभी एक निश्चित कार्यक्रम नहीं बना है। एक अमेरिकी टीम सुरक्षा व्यवस्था और दूसरी चीजों पर चर्चा करने के लिए आगरा आ रही है। ताजमहल जाने वाले आखिरी अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन थे, जो करीब दो दशक पहले वहां गए थे।

ऐसी भी अटकलें हैं कि ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी ताजमहल दौरे के दौरान उनके साथ रह सकती हैं। इस हाई प्रोफाइल दौरे से जुड़ी व्यवस्था देखने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस हफ्ते आगरा आने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से इस दौरे को एक भव्य उत्सव में बनाने का निर्देश है। इसके तहत अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के स्वागत में आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक सड़क के दोनों ओर सैंकड़ों स्कूली छात्रों और लोगों के खड़े होने की उम्मीद है।

ट्रंप का सुरक्षा तंत्र पहुंचा हिंदुस्तान : बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रंपति डोनाल्डक ट्रंप के भारत आने से पहले उनका सुरक्षा तंत्र पहुंचने लगा है। अहमदाबाद में सरदार वल्लडभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी वायु सेना का पहला कार्गाे एयरक्राफ्ट सोमवार को पहुंचा है। इस कार्गाे एयरक्राफ्ट में सिक्योगरिटी व्हीवकल के अलावा सुरक्षा से जुड़ा अन्यअ साजो-सामान भी है। 22 किमी लंबे रोड शो के दौरान सुरक्षा वाहन राष्ट्रसपति डोनाल्डय ट्रंप के वाहनों के बेड़े का हिस्सान होगा। अहमदाबाद में अगले कुछ दिनों में ऐसे और एयरक्राफ्ट पहुंचने की उम्मी द है।

अमेरिकी प्रेजिडेंट की सुरक्षा में सात विमान : अमेरिकी राष्ट्रेपति की सुरक्षा में अमेरिकी वायुसेना के सात विमान होंगे। साथ ही वाहनों का एक काफिला चलेगा। इसमें अत्यामधुनिक हथियारों से लैस अमेरिकी सेना के जवान होंगे। सूत्रों ने बताया कि चार कारगो विमान अमेरिकी राष्ट्र पति के भारत आने से पहले पहुंच जाएंगे। जबकि एक पैसेंजर और दो कार्गाे विमान सहित तीन विमान ट्रंप के विमान के साथ पहुंचेंगे।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.