(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। एक उपयंत्री को सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी करना मंहगा पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए उपयंत्री को गिरफ्तार कर लिया। उपयंत्री को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
नगर कोतवाल मनोज गुप्ता ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में किसी के द्वारा आपत्ति जनक टिप्पणी किये जाने की शिकायत उन्हें प्राप्त हुई थी। उनके द्वारा इस मामले में तस्दीक करते हुए टिप्पणी करने वाले उपयंत्री कौशल किशोर भारती निवासी गंज वार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया।
इधर, कोतवाली पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पुलिस गिरफ्त में आया उपयंत्री छिंदवाड़ा जिले के चौरई में पदस्थ था। इसके पहले यह उपयंत्री सिवनी में भी पदस्थ रह चुका है। इस पोस्ट के डलने के बाद इसके पहले कि ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी मिलती, जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल ही अपने मातहतों को कार्यवाही के निर्देश दे दिये गये।
पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि आरोपी कौशल किशोर भारती के द्वारा इस टिप्पणी को डाला जाना स्वीकार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 153ए एवं 295ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.