रेणु पंत को राज्य सूचना आयोग भेजा
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। राज्य शासन ने लगातार दूसरे दिन आईएएस अफसरों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। शनिवार को चार और आईएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इनमें सागर और उज्जैन संभागायुक्त भी शामिल हैं।
दो आईपीएस अफसरों की पदस्थापना की गई
वहीं दो आईपीएस अफसरों की पदस्थापना की गई है। शासन ने सागर में पदस्थ संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा को उज्जैन संभागायुक्त बनाया है। जबकि उज्जैन में पदस्थ संभागायुक्त अजीत कुमार को आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी का संचालक पदस्थ किया है। ऐसे ही मंत्रालय में पदस्थ ओएसडी रेणु पंत को राज्य सूचना आयोग में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-सचिव बनाया गया है।
दुर्ग विजय सिंह को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-सचिव नियुक्त किया
वहीं राज्य सूचना आयोग में पदस्थ विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-सचिव दुर्ग विजय सिंह को मप्र राज्य निर्वाचन आयोग में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-सचिव नियुक्त किया गया है। सिंह वर्तमान में इस पद के प्रभार में चल रहे थे।
अमन सिंह राठौर को दतिया एसपी पदस्थ किया गया
जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने दो आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए हैं। सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर में पदस्थ अमन सिंह राठौर को दतिया एसपी पदस्थ किया गया है।
कल्याण चक्रवर्ती की सेवाएं केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी
जबकि दतिया में पदस्थ एसपी डी कल्याण चक्रवर्ती की सेवाएं केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी हैं। केंद्र सरकार ने चक्रवर्ती को सीबीआई में एसपी पदस्थ किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.