(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। महर्षि वाल्मीकि संकल्प संदेश रथ यात्रा का आगमन रविवार को शहर में होगा। यह यात्रा नागपुर से आरंभ हुई है।
वैदिक सनातन हिन्दु धर्म की पावन सप्तपुरियों में से एक अयोध्याजी में सृष्टि नियंता मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर के साथ ही रामायण जैसे अनूठे और अलौकिक महाकाव्य की रचना कर श्री राम चंद्र भगवान की महान गाथा को को जन-जन तक पहुँचाने वाले विश्व के प्रथम आदिकवि महर्षि वाल्मीकि के भी मंदिर अथवा उनकी प्रतिमा की स्थापना की माँग को लेकर महर्षि वाल्मीकि संकल्प संदेश रथ यात्रा नागपुर से प्रारंभ होकर रविवार 23 फरवरी को सिवनी पहुँच रही है।
उक्त रथ यात्रा रविवार को ही नागपुर के मेडीकल चौक के राजाबक्षा हनुमान मंदिर से दोपहर एक बजे से प्रारंभ होकर संध्या के समय सिवनी पहुँचेगी। यहाँ बरघाट रोड स्थित साहू समाज के मंगल भवन में स्थानीय सामाजिक सदस्यों के द्वारा रथ यात्रा के अल्प विश्राम व स्वल्पाहार आदि की व्यवस्था की गयी है।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के तत्वावधान में वाल्मीकि समाज के सौजन्य से 23 फरवरी को नागपुर से प्रारंभ होकर इस महर्षि वाल्मीकि संकल्प संदेश रथ यात्रा का समापन 27 फरवरी को अयोध्या में होगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.