ब्लैकमेल कर पांच लाख भी ऐंठे
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। एक बैंक की सीनियर मैनेजर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित ने उसे फेसबुक पर दोस्ती कर फंसाया और साढ़े तीन माह तक दुष्कर्म किया। अपने संबंधों को उसके पति को बताने की धमकी देकर पांच लाख रुपए भी ऐंठ लिए। जब आरोपित और ब्लैकमेल करने लगा तो महिला ने एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
शाहपुरा टीआई चंद्रकांत पटेल के मुताबिक शाहपुरा इलाके में रहने वाली 34 वर्षीय महिला एक बैंक में सीनियर मैनेजर है। वह शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है। वहीं आरोपित अजय सिंह तोमर खुद को कांट्रेक्टर बताता है और गोयल आनंद अपार्टमेंट में रहता है। 21 नंवबर 2018 को महिला की अजय से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी।
उसके बाद से उसका अजय से मिलना-जुलना शुरू हो गया। मुलाकात के दौरान अजय ने मैनेजर से शादी का प्रस्ताव रख दिया। पीड़िता ने कहा कि वह पहले से शादीशुदा है और एक बच्चा भी है। इस दौरान आरोपित ने महिला को बातों में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद धमकी देने लगा कि वह उसके पति को सबकुछ बता देगा।
डरा धमकाकर आरोपित ने 27 नवंबर 2019 से 10 फरवरी 2020 तक महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान ब्लैकमेल कर महिला से पांच लाख रुपए भी हड़प लिए। इस बात का पता चलने पर महिला का पति उसे छोड़कर चला। इसके बाद भी अजय ने महिला को परेशान करना बंद नहीं किया। तंग आकर महिला ने शाहपुरा थाने में शिकायत की। पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.