ललितकला के अंतर्गत छात्राओं ने दिखायी कला
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गत दिवस ललित कला के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। आयोजन प्रभारी एम.सी. सनोडिया एवं डॉ.सविता मसीह के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
प्राचार्य डॉ.सतीश चिले की उपस्थिति में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच की धर्मपत्नि श्रीमति निम्मी अढ़ायच, संगीता दुबे, मधु मिश्रा, सविता गौतम एवं श्रीमति ज्योत्सना नावकर सहित अनेक लोग शामिल हुए। महाविद्यालय परिवार ने श्रीमति निम्मी अढ़ायच का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि मेंहदी प्रतियोगिता में सोनम भारद्वाज, भारतीय चौरसिया, नीरज कोटन्गे, अंकिता परते, वर्षा चौधरी, निशा पूरी, शोभा उईके, अदिती पटले, प्रतिमा डहेरिया, मनीषा आर्मे, प्रिंयका सूर्यवंशी शामिल हुई।
इसी तरह केश सज्जा में काजल यादव, दीपाली रजक, अंशिका चौरसिया, साक्षी राहंगडाले, तामेश्वरी कटरे, प्रिता चिचले, प्रतिमा डहेरिया, तृप्ति एड़े शामिल हुई। रांगोली प्रतियोगिता में सृष्टि फरकारे, अपूर्वा अवधिया, प्रिंयका सूर्यवंशी, रश्मि, गीता, अदिती, तृप्ति, ललिता, प्रिता आदि शामिल हुई।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.