छपारा में चोरों के हौसले बुलंदी पर

किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने बोला धावा

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। मेन रोड स्थित किराना दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। किराना दुकान के दराज़ में रखे लगभग 22 हजार कीमत के सिक्के अज्ञात चोर ले उड़े।

छपारा पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि नगर के अंदर से गुज़रने वाली नागपुर जबलपुर की मुख्य सड़क पर कार्तिक शर्मा की किराना दुकान स्थित है। उनकी इस दुकान में पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गये।

सूत्रों ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे सामान को बिखरा दिया और दुकान के काउंटर की दराज़ से नगद राशि लेकर वे फरार हो गये। कार्तिक शर्मा ने घटना की रिपोर्ट छपारा थाना में दर्ज करवायी है जिसके बाद एसआई एच.एस. टेमरे ने दुकान पहुँचकर घटना की जाँच आरंभ कर दी है।

 

गौरतलब है कि इससे पूर्व कई मकानों और दुकानों में चोरियों की वारदातें हो चुकी हैं लेकिन अब तक पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम ही साबित हुई हैं। एक सप्ताह पहले नेशनल हाईवे पर कंटेनर से मोबाइल से भरी पेटियां अज्ञात आरोपियों ने पार कर दी थीं, उस मामले में आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.