(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। पेंशनर्स एसोसियेशन सिवनी के तत्वावधान एवं एसोसियेशन की कुरई शाखा के सौजन्य से 29 फरवरी को प्रांतीय पेंशनर्स महा मिलन समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में पेंशनरों की लंबित माँगों एवं उनकी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम माँग पत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बरघाट अर्जुन सिंह काकोड़िया को सौंपा जायेगा।
उक्त जानकारी जिला पेंशनर्स एसोसियेशन सिवनी के प्रवता रमेंद्र श्रीवास्तव ने देते हुए जारी विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि क्षेत्रीय विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया के मुख्य आतिथ्य, मेजर डॉ.जी.डी. प्रजापति प्रांताध्यक्ष, एडव्होकेट बी.के. बक्शी कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, उप प्रांताध्यक्ष डी.बी. नायर पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश भोपाल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित पेंशनर्स महा मिलन समारोह की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सिसोदिया करेंगे।
इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, दतिया, झाबुआ, अलीराजुर, इंदौर, खण्डवा, खरगोन, छतरपुर, शाजापुर, सागर, शहडोल, उमरिया, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना बड़वानी, रीवा, सतना, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट, छिंदवाड़ा आदि जिलों के पेंशनर्स प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिला एसोसिएशन ने समस्त पदाधिकारियों एवं पेंशनरों से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.