मकर और कुंभ में शनि की चल रही है साढ़े साती दशा

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। न्यायप्रिय शनि ग्रह 24 जनवरी 2020 से अपनी राशि मकर में हैं। इस ज्योतिषीय घटना के कारण धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती की दशा चल रही है, जबकि मिथुन और तुला राशि पर ढैया का प्रभाव है। शनि एक राशि में 30 माह रहते हैं, उसमें 06 माह ही फल देते हैं।

शनि, न्याय के देवता माने जाते हैं। वे व्यक्ति के कर्म के अनुरूप फल देते हैं। अच्छा कर्म करने वाले को साढ़े साती या ढैया में भी फल अच्छा ही मिलता है। इन उपायों को करके शनि के कुप्रभाव से बचा जा सकता है।

शनि को वृद्धावस्था का स्वामी कहा गया है। जिस घर में माता, पिता व वृद्ध का सम्मान होता है, उस घर से शनि बहुत प्रसन्न होते हैं। शनि की कृपा प्राप्त करने के लिये वृद्धजनों की सेवा सर्वाेपरि है। शनि को दरिद्र नारायण भी कहते हैं, इसलिये दरिद्र की सेवा से भी शनि प्रसन्न होते हैं।

शनिवार को शनि मंदिर में बैठकर ऊँ प्रां प्रीं प्रौं शनैश्चराय नमः का जाप करना चाहिये। शनि से उत्पन्न भीषण समस्या के लिये भगवान शंकर एवं हनुमानजी की पूजा एक साथ करनी चाहिये। शनि का रत्न नीलम भी धारण किया जा सकता है, किन्तु इसके लिये अच्छे ज्योतिष से सलाह लें। शनिवार को हनुमानजी, शनि मंदिर एवं पीपल के पेड़ के निकट संध्या के समय सरसों तेल का दीपक जलाना अत्यंत लाभकारी होता है। झूठ, कपट, मक्कारी एवं धोखा देने से बचें, रहने के स्थान पर अंधेरा एवं सूनापन न होने दें। 16 शनिवार सूर्यास्त के समय पानी वाला एक नारियल, 05 बादाम, कुछ दक्षिणा शनि मंदिर में चढ़ायें।

नौकरी का मालिक है शनि ग्रह : प्रति माह की अमावस्या आने से पूर्व अपने घर व व्यापार स्थल की सफाई, धुलाई अवश्य करें और वहाँ सरसों तेल का दीपक जलायें। प्रत्येक शनिवार को सोते समय शरीर व नाखूनों पर सरसों तेल मलें। माँस, मछली, शराब तथा नशीली चीजों का सेवन बिल्कुल न करें।

घर की महिला जातक के साथ सहानुभूति व स्नेह बरतें, क्योंकि जिस घर में गृह लक्ष्मी रोती है, उस घर से सुख – शांति व समृद्धि रूठ जाती है। महिला जातक के माध्यम से शनि प्रधान व्यक्ति का भाग्य उदय होता है। गुड़ व चने से बनी वस्तु हनुमानजी को भोग लगाकर अधिक से अधिक लोगों को बांटना चाहिये। शनि मृत्युंजय स्तोत्र, दशरथ कृत शनि स्तोत्र का 40 दिन तक नियमित पाठ करें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.