(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। नगर के शासकीय स्नातक महाविद्यालय में एनएसएस शाखा का विशेष सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम डुंगरिया छपारा में 23 फरवरी से 29 फरवरी तक किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रोफेसर राजेश डेहरिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्वज फहराकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शिविर की थीम स्वस्थ्य भारत के लिये युवा के अंतर्गत बाल संरक्षण, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर आधारित परियोजना कार्य के माध्यम से एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों ने सामाजिक जागरण के कार्य किये।
इस शिविर में 40 स्वयं सेवकों की सहभागिता रही प्रतिदिन सुबह साढ़े 05 बजे जागने के बाद से रात 10 बजे तक सेवा संस्कार के कार्यक्रम संपन्न किये गये। स्वयं सेवकों द्वारा बैनगंगा तट, गोल्डन टेंपल, शिव मंदिर एवं सार्वजनिक भवनों की सफाई की गयी। शिविर के समस्त कार्यों के अलावा भोजन निर्माण परिसर की साफ सफाई का कार्य बारी – बारी से स्वयं सेवकों द्वारा संपन्न किये जाते रहे।
शिविर के अंतिम दिन शिविर के स्वयं सेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रशेखर श्रीवात्री अध्यक्ष जन भागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय छपारा, विशिष्ट अतिथि नितिन जैन गणमान्य नागरिक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय छपारा द्वारा की गयी।
—————————————-

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.