रसूखदार ने बना लिया खुद का बस स्टेण्ड

 

पुलिस, प्रशासन साबित हो रहा नाकाम

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। तीन पत्ती चौक के पास पुराना बस स्टेंड था। वह आईएसबीटी चला गया, लेकिन यहां से बसों के संचालन का सिलसिला थमा नहीं है। रोहाणी ट्रेवल्स की बसों का संचालन अब भी यहां से बैखौफ किया जाता है। ट्रेवल्स में यात्रियों की टिकट कटती हैं और सामने से ही उन्हें बस में बैठाया जाता है। आश्चर्य है कि यह रसूख का अघोषित बस स्टैंड वर्षों से संचालित है, लेकिन चंद कदमों की दूरी पर स्थित बस स्टैंड चौकी पुलिस की नजर इस पर नहीं जाती।

शाम से देर रात तक जमावड़ा

अंधेरा होते ही तीन पत्ती चौक के पास बसों और यात्रियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है, जो देर रात तक जारी रहता है। रसूखदार बस ऑपरेटर्स की मनमानी का यह नमूना आरटीओ, पुलिस और जिला प्रशासन को बौना साबित कर रहा है। यहां से बसों का संचालन रोकने कई बार लगाम कसी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

कई रूट की बसों का होता है संचालन

मनमानी के इस बस स्टैंड से नागपुर की अधिकतर बसों का संचालन होता है। यहीं ऑपरेटर और उनके कर्मी यात्रियों को टिकट देते हैं और यहीं से वे यात्री सवार होते हैं। रात में बसों का इंतजार करने वाले यात्री सडक़ पर लगी कुर्सियों में बैठ जाते हैं, वहीं बसें भी सडक़ पर ही खड़ी रहती हैं। इसके अलावा यहां से छिंदवाड़ा और सिवनी की बसें भी संचालित की जाती हैं।

चंद कदम दूर बस स्टेंड चौकी

उक्त अघोषित बस स्टैंड के चंद कदम दूर बस स्टेंड पुलिस चौकी और ट्रैफिक थाना है। दिन-रात यहां पुलिस अधिकारियों और जवानों की ओर से गश्त की जाती है, लेकिन न तो चौकी बसों पर कार्रवाई की हिम्मत कर पाती है और न ही ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और जवान।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.