(ब्यूरो कार्यालय)
अयोध्या (साई)। महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक प्रताप सार्णिक ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर एक बड़ी मांग की है। सार्णिक ने पीएम को पत्र लिखकर शिवसेना के किसी एक सदस्य को राम मंदिर ट्रस्ट का सदस्य बनाने की मांग की है। शिवसेना विधायक ने पीएम मोदी से यह अनुरोध करते हुए राम मंदिर आंदोलन में बाला साहब ठाकरे का योगदान याद करने की बात कही है।
विधायक प्रताप सार्णिक ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि बाला साहब ठाकरे के राम मंदिर आंदोलन के लिए दिए योगदान को याद करते हुए शिवसेना के किसी एक सदस्य को राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल किया जाना चाहिए। राम मंदिर ट्रस्ट में 15 सदस्य हैं।
नृपेंद्र मिश्र और पराशरण ट्रस्ट के सदस्य
ट्रस्ट में शामिल किए जाने वाले लोगों में ऐडवोकेट के. पराशरण, पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र, कामेश्वर चौपाल, महंत दिनेंद्र दास और अयोध्या राज परिवार से जुड़े बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा जैसे नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी और अयोध्या जिले के डीएम अनुज झा भी शामिल हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.