मनमाना किराया वसूलने लगी ट्रेवल्स एजेंसियां
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। होली के दो दिन पहले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। अधिकतर बसों की सीटें रविवार व सोमवार के लिए फुल हो गई हैं। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) द्वारा इंदौर, सागर, छिंदवाड़ा सहित अन्य मार्गों पर चलने वाली बसों की 90 प्रतिशत सीटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। बाकी 10 प्रतिशत सीटें आज व कल बुक हो जाएंगी।
मंगलवार को होली पर घर जाने वाले लोगों से निजी बस ट्रेवल्स एजेंसियों ने मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है। इंदौर जाने वाली निजी ट्रेवल्स एजेंसियों की चार्टर्ड बसों सहित साधारण बसों में सीट दिलाने के लिए नाम पर दोगुना किराया लिया जा रहा है। साधारण बसों में भोपाल से इंदौर का 200 रुपये किराया लगता है, लेकिन ट्रेवल्स एजेंसियां 400 रुपये तक किराया ले रही हैं। शहर के इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी), नादरा, हलालपुर, पुतली घर बस स्टैंड से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाने वाली साधारण बसों के कंडक्टर भी मनमाना किराया वसूल रहे हैं। बीसीएलएल के पीआरओ संजय सोनी ने बताया कि होली के कारण यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। अधिकांश लोगों ने रविवार व सोमवार की सीट बुक कराई है।
– बसों की यह स्थिति
215 बसें आईएसबीटी से संचालित हो रही हैं
150 बसें नादरा बस स्टैंड से चल रही हैं
140 बसें हलालपुर बस स्टैंड से
80 बसें पुतली घर बस स्टैंड से
एक नजर में किराए की स्थिति
शहर, किराया, वसूला जा रहा किराया
भोपाल-पुणे-1370-2500
भोपाल से मुंबई-1500-3000
भोपाल-अहमदाबाद-1100-2000
भोपाल-इंदौर-200 से 350-600
भोपाल-बैतूल-180 से 350-600
भोपाल-सागर-200 से 350-500
(नोट : निजी बस ट्रेवल्स एजेंसियों की वेबसाइट पर रोजाना किराए में परिवर्तन हो रहा है। होली के चलते निजी ट्रेवल्स एजेंसियों ने लगभग किराया दोगुना कर दिया है। किराए की स्थिति यात्रियों व ट्रेवल्स एजेंसियों से जानकारी के मुताबिक है। किराया कम व ज्यादा संभव है)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.