(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक जौहरी ने गुरुवार को डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया।
पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंचे जौहरी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रभारी डीजीपी और स्पेशल डीजी सायबर सेल राजेंद्र कुमार ने उन्हें कार्यभार सौंपा। जौहरी इससे पहले सीमा सुरक्षा बल के डीजी के रूप में पदस्थ थे। वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के शासन में उनके ओएसडी भी रह चुके हैं।
इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट जौहरी को वर्ष 2000 में राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक और वर्ष 2008 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। पन्ना, भिंड, रतलाम व जबलपुर जिले में जौहरी पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता व पीटीआरआई के दायित्व का निर्वहन भी किया है। इसके अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय में भी पदस्थ रहे हैं। वे केंद्र में पुलिस अधीक्षक सीबीआई व अतिरिक्त कैबिनेट सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं।
6 मार्च को संभाला था कुमार ने पदभार : राजनीतिक उठा पटक के बीच राज्य शासन ने 05 मार्च को डीजीपी के पद से वीके सिंह को हटाकर उन्हें डायरेक्टर स्पोर्ट्स के पद पर पदस्थ किया था। उनके स्थान पर डीजीपी के पद पर जौहरी को पदस्थ किया था। जौहरी के पद संभालने तक स्पेशल डीजी को राजेंद्र कुमार को प्रभारी डीजीपी बनाया था।
कुमार ने आदेश निकलने के अगले ही दिन डीजीपी का पदभार संभाल लिया था। ऐसा माना जा रहा था कि जौहरी केंद्र की प्रतिनियुक्ति से वापस नहीं लौटेंगे। लिहाजा कुमार ही यह पद प्रभारी के तौर पर संभालते रहेंगे। बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच जौहरी को केंद्र सरकार ने होली के अवकाश के बावजूद मंगलवार को रिलीव कर दिया था।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.