(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। ईरान में फंसे भारतीयों की नॉवेल कोरोना वायरस की जांच के लिए वहां मौजूद भारतीय वैज्ञानिकों को अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अस्थायी लैबोरेटरी बनाने की अनुमति नहीं दी है। ईरान से अभी तक करीब 1200 भारतीयों के लार के नमूने जांच के लिए भारत लाए गए हैं और उनकी जांच की जा रही है कि वे खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं अथवा नहीं।
आईसीएमआर-एनआईवी, पुणे के चार वैज्ञानिक तेहरान में हैं और वे नमूने इकट्ठे कर रहे हैं। एक सूत्र ने बताया, ‘उन्होंने बताया कि वे अस्थायी लैबोरेटरी सुविधा नहीं बना सके क्योंकि वहां क अधिकारियों ने कहा कि वे उन्हें सुरक्षा नहीं दे सकेंगे। वे अब भी तेहरान में हैं और लार के नमूने इकट्ठा कर रहे हैं।’
कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान से 58 भारतीयों को भारतीय वायुसेना के एक मालवाहक विमान से वापस लाया गया जबकि 44 भारतीय जायरीन का दूसरा जत्था शुक्रवार को यहां ईरान के कोम शहर से पहुंचा। एक अधिकारी ने बताया कि ईरान से भारतीय जायरीनों को लेकर ईरान एयर का एक विमान शुक्रवार की दोपहर मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचा।
कोरोना वायरस से ईरान बुरी तरह प्रभावित है और सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने पर काम कर रही है। ईरान में फंसे अधिकतर छात्र और जायरीन हैं। वहां एक हजार भारतीय मछुआरे भी फंसे हुए हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.