अमिताभ, ऐश्वर्या समेत बच्चन परिवार ने बजाई ताली और घंटी

किया कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। भारत में रोज कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देने के लिए सरकार ने लोगों से अपील की थी कि वह 22 मार्च को शाम के 5 बजे घर की बालकनी में ताली, छाली या शंख बजाएं। ऐसे में आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देने से पीछे नहीं हटे।

बच्चन परिवार ने मुंबई, जलसा में छत पर जाकर लोगों के साथ घंटी और ताली बजाकर कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद किया।

अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आए। वहीं, अमिताभ बच्चन भी ताली बजाते हुई दिखाई दिए। साथ ही श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा भी स्पॉट की गईं।

सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्हें और बेटी आराध्या बच्चन को घंटी बजाते और अभिषेक बच्चन को ताली बजाते हुए देखा जा सकता है। पूरे परिवार ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.