(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित रोगियों के लिए रिलायंस ग्रुप ने मुंबई में 100 बेड का एक सेंटर बनाया है। रिलायंस का दावा है कि यह कोरोना वायरस रोगियों के लिए देश का पहला डेडिकेटेड अस्पताल है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आने के बाद राज्य में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। कोरोना के चलते महाराष्ट्र में अब तक तीन लोगों की जान भी जा चुकी है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ बताया गया है कि वृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी)के सहयोग से सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल ने मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में यह केंद्र बनाया गया है। देश में अपनी तरह का इसे पहले केंद्र के लिए पूरा खर्च रिलायंस फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है। इसमें एक निगेटिव प्रेशर रूम भी बनाया गया, जो कि क्रॉस कंटिमेशन को रोकने और कोरोना वायरस से हुए संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद करता है।
रिलायंस के मुताबिक, इस हॉस्पिटल के सभी बेड जरूरी बुनियादी ढांचे, बायो मेडिकल उपकरण जैसे वेंटिलेटर, पेसमेकर, डायलिसिस मशीन और रोगी निगरानी उपकरणों से सुसज्जित हैं। कंपनी का कहना है कि मुंबई में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में शामिल सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल ने अधिसूचित देशों से आने वाले यात्रियों के लिए क्वारेंटाइन सर्विसेज उपलब्ध कराने की भी पेशकश की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.