मुंबई में इसी महीने दी थी पार्टी
(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया की कई बड़ी हस्तियां आ चुकी हैं। इस खतरनाक वायरस से इन्फेक्शन होने पर भारतीय मूल के सिलेब्रिटी शेफ फ्लॉएड कार्डोज की जान चली गई। वह 59 साल के थे। न्यू जर्सी में रहने वाले कार्डोज 19 मार्च को कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे। फ्लॉएड इसी महीने मुंबई आए थे और यहां उन्होंने एक पार्टी भी दी थी। बता दें कि अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस से 773 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि भारत में इससे 10 लोगों की जान चली गई है।
मुंबई में दी थी पार्टी
फ्लॉएड के न्यू यॉर्क में शेज फ्लॉएड, बॉम्बे कैंटीन और ओ पेड्रो नाम के रेस्तरां थे। मुंबई और गोवा में भी फ्लॉएड के रेस्तरां हैं। वह इसी साल मार्च में मुंबई भी आए थे और यहां उन्होंने एक पार्टी भी दी थी जिसमें कम से कम 200 लोग आए थे। वापस जाने के बाद फ्लॉएड को न्यू यॉर्क में वायरल फीवर की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में टेस्टिंग होने पर वह कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुटाई गई।
न्यू यॉर्क में खराब हैं हालात
अमेरिका में अब तक 54,428 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं और 773 लोगों की जान जा चुकी है। यहां सबसे खराब हालत न्यू यॉर्क में है जहां 26,430 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 271 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, न्यू जर्सी में 3,675 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 44 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में मंगलवार को 197 लोगों की मौत हो गई थी जो अब तक एक दिन में हुई मौतों की सबसे ज्यादा संख्या है।
संकट में अमेरिका, ट्रंप बिजनस चालू करने को तैयार
वर्ल्ड स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता मार्ग्रेट हैरिस ने मंगलवार को ही संकेत दिए थे कि अमेरिका अगला इटली बन सकता है। मार्ग्रेट से पूछा गया था कि क्या अमेरिका कोरोना वायरस का अगला केंद्र बन सकता है तो उन्होंने कहा था कि अमेरिका में जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, ऐसा हो सकता है। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह सोशल डिस्टेंसिंग की नीति पर दोबारा सोचेंगे और जल्द ही अमेरिका को बिजनस के लिए खोल देंगे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.