(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही टोटल लॉकडाउन (कर्फ्यू जैसा) की बात की। शहर में हर किराना दुकान और अन्य खाद्य सामाग्री खरीदने के लिए भीड़ लग गई। सैकड़ों की संख्या में लोग राजधानी में सामान खरीदने पहुंच गए। आलम यह रहा कि लोगों ने जो मिला उसे आवश्यक्ता से अधिक लेना शुरू कर दिया है। हालांकि प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। इधर, कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि बिना वजह सड़क पर वाहन उतारे गए तो चालानी कार्रवाई होगी। वहीं लायसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। इतना ही नहीं अपने क्षेत्र से पांच किमी के दायरे में ही एसेंशियल सर्विस का फायदा ले सकेंगे। इसके अलावा बाहर घूमने पर कार्रवाई होगी। इधर, कलेक्टर ने बताया कि शहर में किसी तरह की खाद्य सामाग्री की कोई कमी नहीं है। इस दौरान एसेंशियल सर्विस के कर्मचारी घर से बाहर निकल कर काम कर सकते हैं। यानी पुलिस, डॉक्टर, फायर सर्विस, बिजली वाले, पानी वाले, दवा की दुकान वाले।
सुबह 6.30 से 9.30 तक ले सकेंगे एसेंसियल सर्विसेस का फायदा
इस दौरान जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, पुलिस, प्रशासन, पेट्रोल पंप, सीनजी, क्लीनिक, कैमिस्ट, राशन और फल सब्जियों की दुकानें, गैस सिलेंडर की आपूर्ति जारी रहेगी। इस दौरान स्कूल कॉलेज, दफ्तर, मॉल, दुकानें, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट और होटेल, मेन्यूफेक्चरिंग, ट्रेडिंग, डिस्ट्रिब्यूटिंग कंपनियां, पार्टियां शादियां, धर्मिक स्थल, परिवहन सेवाएं सब कुछ बंद रहेगा। सड़क पर पांच से ज्यादा लोगों को एकत्र नहीं होने दिया जाएगा। सुबह 6.30 से 9.30 तक एसेंसियल सर्विसेस का फायदा लिया जा सकता है।
पांच लोगों से ज्यादा दुकान में न लगाए भीड़
आम नागरिक अपनी जरूरत की चीजों को लेने के लिए घर से बाहर निकल सकता है। हालांकि इस दौरान उसे अपने जरूरी दस्तावेज साथ रखने होंगे ताकि जवाब मांगने पर वो अपनी पहचान बता सके। पूछे जाने पर उसे बताना होगा कि वो दूध लेने, सब्जी लेने या अस्पताल किस वजह से बाहर जा रहा है। अगर उसकी जरूरत सही पाई जाती है तो उसे जाने दिया जाएगा। पांच लोगों से ज्यादा किसी भी दुकान में भीड़ न लगाए।
टीवी देखिएं, घर वालों के साथ बिताए समय
आप घर से बाहर निकलने के अलावा सब कुछ कर सकते हैं। फोन इस्तेमाल कर सकते हैं, नेट इस्तेमाल कर सकते हैं, टीवी देख सकते हैं, घरवालों के साथ समय बिता सकते हैं। लेकिन घर से बाहर नहीं निकल सकते।
यह बिल्कुल ना करें
बिना किसी बाजिव कारण के घर से बाहर ना निकले। सड़क पर निकलने के बाद यदि पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी आपसे पूछताछ करता है तो शांतिपूर्वक अपने घर से बाहर निकलने की वजह बताइए। बिना विजह घर से बाहर हुडदंग नहीं करना चाहिए। पैनिक फैलाने वाली बातें नहीं फैलानी चाहिए। सड़कों पर गुट बनाकर बातचीत बिल्कुल ना करें।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.