(अपरध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। प्रशासन के द्वारा बार बार कोरोना वायरस को लेकर अफवाह नहीं फैलाने की चेतावनी के बाद भी सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर थम नहीं रहा है। एक मिथ्या संदेश को सोशल मीडिया पर डालने या शेयर करने पर दो लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि 28 मार्च को केवालारी थानांतर्गत रफीक खान नामक किसी शख्स के द्वारा व्हाट्सऐप पर एक मिथ्या संदेश डाला गया। इस संदेश में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से फ़र्ज़ी संदेश दिखाया गया है एवं उसमें लेख किया गया है कि 01 अप्रैल से घरों के बाहर ताले लटका दिए जाएंगे एवं घर से बाहर निकलने पर गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि यह संदेश रफीक खान एवं सिवनी निवासी शकील खान के द्वारा व्हाट्सएप पर प्रसारित किया गया है, जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा रफीक खान एवं शकील खान के विरुद्ध धारा 188 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को हिरसात में लिया जाकर रफीक खान के खिलाफ धारा 151 जाफो की कार्यवाही कर न्यायलय में पेश किया गया।
पुलिस प्रशासन के द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि कोविड 19 कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह एवं फेक न्यूज़ को प्रसारित करने से बचें। ऐसा करते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.