देश भर ने किया इस डाक्‍टर को सैल्‍यूट

5 दिन बाद घर पहुंचे डॉक्टर, गेट के बाहर से ही पत्नी और बच्चों को इस तरह निहारा, फोटो देखे बोले शिवराज- गर्व है

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का अमला रात दिन काम कर रहा है। कई कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो चार-पांच दिन पर घर जा रहे हैं। इन सब के एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक डॉक्टर पांच दिन बाद घर पहुंचा लेकिन गेट के बाहर से ही पत्नी और बच्चों को निहारा और चाय पी कर लौट गया।

जिस डॉक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वे हैं भोपाल के सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर डेहरिया। डॉक्टर सुधीर पांच दिन बाद अपने घर गए थे। घर के सामने बैठकर अपने परिवार को देखा और चाय पी कर वापस लौट गए। बता दें कि सीएमएचओ होने के कारण डॉ सुधीर के कंधों पर कोरोना वायरस से लोगों को बचाने की जिम्मेदारी है।

मिलिये डॉ. सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के CMHO हैं। सोमवार को वो पाँच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए।

शिवराज बोले- आप पर गर्व है

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर सुधीर की तस्वीर को ट्वीट कर कहा कि आप पर गर्व है। उन्होंने लिखा कि मिलिये डॉ सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के CMHO हैं। सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए। डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों कोरोना योद्धाओं को मेरा शत-शत नमन। हमें आप पर गर्व है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.