कहा : घर पर बैठो, परिवार के साथ वक्त बिताओ
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड सितारे घर पर ही रहने को मजबूर हैं। इस दौरान कई ऐसे सेलेब्स भी हैं जो घर से दूर किसी जगह पर फंस गए हैं। इस समय जैकी श्रॉफ भी लॉकडाउन के चलते फैमिली से दूर एक दूसरे घर पर रुके हुए हैं। इस बात की जानकारी जैकी ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने लोगों से घर पर रहने की अपील की है और परिवार के साथ वक्त बिताने के िले
वीडियो को जैकी ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘इतने साल आप लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया। जो मैं आज हूं उसे आपने बनाया। मैं एक चॉल का लड़का था, अब भी मेरा दिल चॉली का है। आप सबने इतना प्यार दिया, मुझे इतना सम्मान दिया इसके लिए बहुत शुक्रिया। वैसे अपुन ये कहना चाहता है कि घर पर बैठो न यार। काए को अपने को बाहर जाना है।‘
वीडियो में जैकी आगे कहते हैं, ‘देश के बड़े- बड़े लोग घर पर हैं, अपने पीएम और सीएम बोल रहे हैं घर पर रहो, तो बात मानने का भाई। मैं भी घर से दूर हूं मुंबई- पुणे हाईवे के बीच रास्ते में हूं, अपने परिवार से दूर। चाहों तो बहाना कर के जा सकता हूं लेकिन काए को शाड़ा बनने का। आराम से घर पर रहने का, जिनको प्यार करते हो उनको वक्त देने का। ऊपर वाला भी अभी आराम कर रहा है।‘
वीडियो में जैकी ने घर पर टाइम स्पेंड करने के कई तरीके भी बताएं। उन्होंने कहा ‘भाई घर पर प्राणायम करने का, सरसो का तेल, हल्दी और नमक का इस्तेमाल करने का। अपनी मां की आंखों में देखो, अपने बच्चे और पत्नी को वक्त दो। अपने दिल की सुनो। बस बाहर जाने की मत सोचो क्योंकि खुद की नहीं तो बच्चों और परिवार के बारे में सोचो। लंबी सांस लो।‘

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.