अपने ही अंदाज में कोरोना से लड़ने का तरीका बता रहे अभिनेता राजपाल यादव

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबर्इ (साई)। बॉलीवुड के तमाम अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक आदि कोरोना के प्रति लोगों को अलग-अलग तरह से जागरूक कर रहे हैं। हाल में ही सलमान खान का वीडियो भी काफी वायरल हुआ है। अब हास्य कलाकार राजपाल यादव ने भी एक वीडियो जारी किया है।

शाहजहांपुर के रहने वाले राजपाल ने बरेली में अपने करीबियों को भी यह वीडियो भेजा है। उन्होंने अपने ही अंदाज में लोगों को मुंह बंद रखकर कोरोना से लड़ने की अपील की है। श्री सिद्धिविनायक अस्पताल में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अमन मलिक ने बताया कि राजपाल यादव का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इसे सोशल मीडिया पर लोग खूब देख रहे हैं।

बॉलीवुड के हास्य अभिनेता राजपाल यादव लॉकडाउन के चलते इन दिनों वीडियो के जरिए लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। अपने फेसबुक एकाउंट से जारी वीडियो में वह बता रहे हैं कि कैसे कोरोना को हराया जा सकता है। फेसबुक पेज पर जारी वीडियो में राजपाल एक्सरसाइज करते भी दिख रहे हैं।

उन्होंने लोगों से अपील कि लोग घरों में रहकर कोरोना को हराएं। वीडियो में उन्होंने यूपी सरकार के लिए धन्यवाद भी बोला है। उन्होंने कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी की गईं गाइडलाइन को फालो करें। वीडियो में उन्होंने सभी से कोरोना महामारी से लड़ाई में सरकार का साथ देने की अपील की।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.