जिले भर में 33 चैकपोस्ट के माध्यम से सभी बार्डर सील

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिले में कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिये सिवनी की सीमा से लगने वाले जिले छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, नरसिंगपुर एवं नागपुर के मुख्य मार्गों के अतिरिक्त अन्य छोटे-छोटे रास्तों ऐसे कुल 33 स्थानों पर चौक पोस्ट बनाकर सभी बार्डर पॉइंट को सील कर दिया गया है ताकि बाहर जिले का कोई भी व्यक्ति जिले में प्रवेश न कर सके।

इसके साथ ही अन्य कच्चे एवं छोटे छोटे रास्तों को स्थानीय लोगों की मदद से बंद कर दिया गया है, ताकि कोई वहां से आवाजाही न कर सके।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसा करके प्रशासन कोरोना के संक्रमण से जिले के निवासियों को बचाने का हरसम्भव प्रयास कर रहर हैं। रात दिन पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला इन सभी चेक पोस्टों पर तैनात होकर पैनी निगाह रख रहा है।

पुलिस और प्रशासन ने सभी सिवनी वासियों से भी अपील की है कि अपने-अपने घरों में ही रहें, लॉक डाउन का पालन करें, ताकि साथ मिलकर कोरोना को हराया जा सके।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.