एक महीने और बंद रहेंगे स्कूल

स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश मेें स्कूलों की छूट्टी का आदेश किया जारी

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश मेें स्कूलों की गर्मियों की छूट्टी का नया आदेश जारी किया है।

स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव केके द्विवेदी ने प्रदेश के शासकीय एंव अशासकीय स्कूलों की गर्मियों की छूट्टी का नया आदेश जारी करते हुए कहा कि विभाग द्वारा 30 मार्च 2020 द्वारा राज्य में लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में नोबेल कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त शासकीय अशासकीय स्कूलों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 14 अप्रैल 2020 तक अवकाश घोषित करते हुए उक्त अवधि में समस्त संस्थाओं में कार्यरत शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टाफ को कार्यालयीन एवं शैक्षणिक कार्य अपने घर से करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन बाद में 03 मई तक लॉक डाउन लागू होने के बाद अब नए आदेश दिए जा रहे है।

01 मई से 07 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश : विभाग ने कहा कि 04 मार्च 2020 को एक आदेश जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 01 मई से 16 जून तक तथा शिक्षकों के लिए 01 मई से 09 जून तक के लिए अवकाश घोषित किया गया था,लेकिन वर्तमान में लॉक डाउन लागू होने के कारण बच्चों की पढाई प्रभावित हुई हैं। विभाग ने कहा कि इसको ध्यान में रखते हुए 04 मार्च 2020 के जारी आदेश में संशोधन करते हुए अब विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 01 मई 2020 से 07 जून 2020 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाता है।

ऑनलाइन दे सकते है क्लास : स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा यदि स्कूलों द्वारा इस बीच कोई ऑन लाइन नई पढाई गतिविधियां प्रारंभ की गई हो अथवा यदि ऐसी गतिविधियां प्रारंभ करना चाहे तो लॉक डाउन या ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान उन्हें जारी प्रारंभ कर सकेंगे।

नहीं ले सकते अतिरिक्त फीस भी : विभाग ने कहा कि ऑनलाइन अध्यापन हेतु अभिभावक तथा छात्रों पर इस संबंध में किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा तथा कोई भी अतिरिक्त फीस भी नहीं ली जाएगी। ऑनलाइन अध्यापन करा रहे स्कूलों को सुनिश्चित करना होगा कि जो विद्यार्थी किसी कारण इन ऑनलाइन क्लास आदि में भाग नहीं ले पा रहे हैं उनकी अतिरिक्त कक्षाएं लॉक डाउन के बाद लगाई जाएं।

दीपावली पर रहेगा अवकाश : इसके पहले विभाग द्वारा इस वर्ष दशहरे पर 24 से 27 अक्टूबर तक के अवकाश की भी घोषणा कर दी गई है। इसी तरह दीपावली पर 12 से 17 नवम्बर तक 6 दिन का अवकाश होगा। वही 25 से 31 दिसंबर तक अवकाश रहेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.