कर्फ्यू में लग रहे थे दांव!

पुलिस ने 88 हजार के साथ आठ जुआरियों को दबोचा

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। टोटल लाक डाउन और कर्फ्यू के बीच भी ताश पर दांव लगाने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। सिवनी की कोतवाली पुलिस के द्वारा छपारा में एक लॉन में छापा मारकर आठ जुआरियों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस के भरोसेमंद सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक को इस बात की जानकारी मुखबिर के जरिए मिली कि छपारा में सिंचाई विभाग की कॉलोनी के सामने स्थित शुभ नक्षत्र लॉन में ताश के पत्ते पर बाजी लगाई जा रही थी।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोतवाली पुलिस को इस जुएं की फड़ को पकड़ने के लिए पाबंद किया गया। सिवनी पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर शुभ नक्षत्र लॉन में छापा मारा गया। इस छापे में पुलिस को आठ आरोपी और 87 हजार 800 रूपए मिले। इनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट, 188 आईपीसी, 269, 270 आईपीसी, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की गई है।

सूत्रों ने बताया कि इस जुंए की फड़ से संजय गोयल, आकाश नामदेव, रीतेश सोनी, तरूण अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, सुनील साहू, विक्रांत राजपूत, दीपक भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.