किसानों से नहीं ली जाएगी तुलाई और हम्माली की राशि

कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिए निर्देश

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। उपार्जन केंद्रों पर अनाज की तुलाई और हम्माली की राशि किसानों से नहीं वसूली जाएगी। कृषि मंत्री कमल पटेल का यह बयान रायसेन के खरगावली उपार्जन केंद्र की घटना के बाद आया है। इस केंद्र पर तुलाई और हम्माली की राशि किसानों से वसूली जा रही थी।

इसे लेकर किसान और हम्मालों में गत दिवस को धक्का-मुक्की हुई है। पटेल ने यह भी कहा है कि वर्तमान में अलग-अलग मंडियों में हम्माली और तुलाई की अलग-अलग दरें तय हैं। उन्हें समान करने पर सरकार विचार कर रही है। पटेल ने कहा है कि किसान इस सीजन में मंडी में सौदा पत्रक के माध्यम से सीधे व्यापारियों को उपज बेच सकते हैं।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों को बीमित राशि का 100 फीसदी भुगतान कराएगी। उन्होंने पिछले साल बीमा क्लेम न मिल पाने का कारण बताया कि पिछली सरकार ने वर्ष 2018 में रबी और खरीफ फसलों की बीमा राशि के राज्यांश का भुगतान नहीं किया था। उन्होंने बताया कि अब खरीफ का राज्यांश 1695 करोड़ रुपये और रबी का राज्यांश 486 करोड़ रुपये जमा कर दिया है।

मंत्री ने बताया कि सरकार जल्द ही सूरजधारा और अन्नपूर्णा योजना के तहत किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराने के लिए तात्कालिक तौर पर 25-25 करोड़ रुपये का प्रावधान करेगी। उन्होंने बताया कि योजना के बजट में की गई कटौती की पूर्ति पर विचार किया जा रहा है। वहीं उन्नत बीज की उपलब्धता में किसानों को हुई परेशानी और बीज उत्पादक समितियों को हुए नुकसान की भरपाई करने पर सरकार विचार कर रही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.