यहां जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। अभी तक आप फोन में कॉल रिकॉर्ड करते रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप अब अपने व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर दोस्तों यारों से वीडियो पर बातचीत करते हुए इसे रिकॉर्ड भी कर सकते हैं? अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो हम बता रहे हैं तरीका. ये इतना आसान है कि आप चुटकियों में इसे यूज करने सीख सकते हैं.
ग्रुप वीडियो भी है अब संभव
बताते चलें कि हाल ही में व्हाट्सऐप ने आपको ग्रुप वीडियो चैट की भी सुविधा दे दी है. इसमें आप एक बार में चार लोगों से वीडियो चैट कर सकते हैं. ये सुविधा कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है.
ये है रिकार्ड करने का तरीका
व्हाट्सऐप आपको एप्पल और एंड्रॉयड दोनो की फोन में वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है. iOS में ये सुविधा पहले से ही उपलब्ध है. आईफोन यूजर्स स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर के जरिए वॉट्सऐप वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. कई अपग्रेड एंड्रॉयड फोन में भी ये सुविधा है. लेकिन अगर आपको फोन में ये सुविधा नजर नहीं आ रही तो आप प्ले स्टोर से एक प्लगइन डाउनलोड करके इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग
अगर आपके व्हाट्सऐप पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं है तो आपको प्ले स्टोर से DU Recorder ऐप डाउनलोड करना होगा.
ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा. एक बार परमिशन मिलने के बाद आप आराम से वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे.
एप्पल फोन यूजर्स के यहां समझें
जब आप व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग कर रहे हैं तो स्क्रीन को नीचे से उपर तरफ स्वाइप करने पर सामने कंट्रोल पैनल आ जाएगा.
यहां आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग का साइन नजर आएगा. सिर्फ इसे क्लिक करें.
माइक्रोफोन ऑप्शन को टर्न ऑन करना ना भूलें.
एक बार क्लिक करने पर ही आपका वीडियो रिकॉर्ड शुरू हो जाएगा.

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.