आज मनाई जाएगी बुद्ध पूर्णिमा

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। हिंदू पचांग के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा का पर्व कल यानी 07 मई को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्व माना गया है। बैशाख महीने की पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्मि हुआ था। भगवान बुद्ध को हरि विष्णुण का अवतार माना जाता है। माना जाता है कि इसी दिन उनको बोधि वृक्ष (ठवकीप ज्तमम) के नीचे ज्ञान की प्राप्तिु हुई थी।

बुद्ध पूर्णिमा की तिथि और शुभ मुहूर्त

बुद्ध पूर्णिमा की तिथि : 7 मई 2020

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ : 6 मई 2020 को शाम 7 बजकर 44 मिनट से

पूर्णिमा तिथि समाप्त : 7 मई 2020 को शाम 04 बजकर 14 मिनट तक

बुद्ध पूर्णिमा के दिन कैसे करें पूजा : सबसे पहले सूर्य उदय से पहले उठकर घर की साफ-सफाई कर लें। इसके बाद स्नान करके खुद पर गंगाजल का छिड़काव कर लें। घर के मंदिर में विष्णु जी की प्रतिमा के सामने दीपक जलाकर उनकी पूजा करें।

घर के मुख्य द्वार पर हल्दी, रोली या कुमकुम से स्वस्तिक बनाकर वहां गंगाजल छिड़क दें। पूजा करने के बाद गरीबों को भोजन करवाकर उन्हें कपड़े दान करें। अगर आपके घर में कोई पक्षी हो तो उसे बुद्ध पूर्णिमा के दिन आजाद कर दें। इसके बाद शाम को उगते चंद्रमा को जल अर्पित करें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.