चैंबर ने की व्यापारिक गतिविधियां आरंभ कराने की मांग

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज जिला कलेक्टर से भैंटकर जिले की व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित विभिन्न विषयों और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया।

चेंबर द्वारा कहा गया कि ग्रीन जोन में आने वाले अन्य जिलों में अनेक व्यापारिक गतिविधियों को चालू कर दिया गया है। जबकि सिवनी जिला जो स्वयं भी ग्रीन जोन में शामिल है वहां व्यापारिक गतिविधियों को काफी सीमित कर दिया गया है। जिसकी वजह से पिछले लगभग 50 दिनों से अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं, और व्यापारिक गतिविधियां ठप्प हो गई हैं। व्यापारी भी आर्थिक संकट से जूझ रहा है ऐसे में जिला प्रशासन से आग्रह है कि वह संवेदना पूर्ण विचार कर बंद व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी प्रारंभ करने की पहल करे।

इस चर्चा के दौरान जिला कलेक्टर फटिंग के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, एडीएम श्रीमती रानी बाटड, अनुविभागीय अधिकारी श्री सैयाम के अलावा सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह इत्यादि भी उपस्थित रहे।

इस भेंट एवं चर्चा पर जिला कलेक्टर द्वारा चेंबर के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन सभी विषयों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र उचित निर्णय लेगा।

चेंबर के सह सचिव श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि, चेम्बर के इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सचिव संजय मालू, विनोद अग्रवाल एवं सुदर्शन बाझल उपस्थित रहे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.