गंदा, मटमैला पानी आ रहा नलों से, पर रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य!
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। सिवनी की नवीन जलावर्धन योजना बीरबल की खिचड़ी बनकर रह गई है। समय सीमा समाप्त होने के चार साल बाद भी इस योजना को पूरी तरह चालू नहीं कराया जा सका है। रोजाना ही सोशल मीडिया पर नागरिक गंदा पानी आने की शिकायत कर रहे हैं, पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा पानी की परीक्षण रिपोर्ट अप टू द मार्क ही बताई जा रही है।
ज्ञातव्य है कि नवीन जलावर्धन योजना के लिए मार्च 2015 में नगर पालिका के द्वारा महाराष्ट्र मूल की लक्ष्मी इंजीनियरिंग कंपनी के साथ करार किया गया था। ठेकेदार को इस योजना को 11 माह में पूरा किया जाकर मार्च 2016 से इसके जरिए शहर के नागरिकों को पानी प्रदाय करना आरंभ करना था।
विडम्बना ही कही जाएगी कि तय समय सीमा के चार साल बीतने के बाद भी इस योजना का लाभ सिवनी के नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है। नागरिकों के द्वारा गंदे पानी की शिकायतें और सरकारी विज्ञप्ति में इतना विरोधाभास दिख रहा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नागरिक ही पानी के बारे में गलत बयानी करते दिख रहे हैं।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नगरीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जल प्रदाय योजना से पीले रंग का पानी आने की शिकायतों के मद्देनजर नगर पालिका द्वारा कार्यवाहक एजेन्सी एवं पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के सँयुक्त दल द्वारा जल शोधन सयंत्र बंडोल एवं बबरिया स्थित का सतत रूप से निरीक्षण किया गया जा रहा हैं साथ ही नगरीय क्षेत्र के सभी 24 वार्डाे में 24 निगरानी दल बनाकर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को चेक कराया गया है। आवश्यक कार्यवाही कर लगातार शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि निगरानी दल द्वारा पेयजल की रेन्डम सेम्पलिंग हेतु लगातार जल प्रदाय योजना के जल के नमूने एकत्र कर पीएचई विभाग द्वारा लेब में टेस्टिंग करायी गयी हैं तथा पीएचई लेब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार सप्लाय जल की गुणवत्ता मानक अनुरूप पायी गयी है।
इसी तरह 9 मई को भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तहसीलदार एवं पीएचई विभाग एवं नगर पालिका के तकनीकी दल एवं ठेकेदार के द्वारा संयुक्त रूप से बंडोल एवं बबरिया जल शोधन सयंत्रों एवं नगर में विभिन्न स्थानों में जाकर निरीक्षण किया गया।
इसमें प्रमुख रूप से एमएलबी वार्ड, रानी दुर्गावती वार्ड पूजा नगर, अम्बेडकर वार्ड आदि में निवासियों के घर में प्रदाय किये जा रहे पानी की जॉच की गई। यहां एकत्र नमूनों में पानी पूरी तरह स्वच्छ पाया गया। एहतियात बरतते हुये कुछ स्थानों में पाईप लाईन की डमी का सफाई एवं अन्य मरम्मत कार्य भी नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
इस प्रकार नगर पालिका एवं पीएचई की टीम द्वारा पूरा प्रयास है कि शहर वासियों को प्रतिदिन शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो। इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर प्रत्येक वार्ड में नियुक्त निगरानी दल जिसमे वार्ड मुंशी, लाईन मेन, ठेकेदार के कर्मचारी, उपयंत्री आदि को सूचना दी जा सकती है। दल द्वारा समस्या का त्वरित निराकरण किया जाएगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.