बिजली विभाग में मची है अंधेरगर्दी, सुरक्षा मानकों की हो रही अनदेखी
(फैयाज खान)
छपारा (साई)। विद्युत वितरण कंपनी पूर्व क्षेत्र जबलपुर के अंतर्गत आने वाले संभाग लखनादौन के चमारी सबस्टेशन में काम करने वाला ऑपरेटर शिव कुमार डेहरिया (30) निवासी सालीवाडा ग्राम मड़वा में बिजली खराब होने पर बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ऑपरेटर को लाइनमैन के कहने पर खंभे पर चढ़ा दिया गया। लाईन में अचानक ही करंट चालू हुआ और आपरेटर बुरी तरह घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस आपरेटर को खंबे पर चढ़ाया गया था, उसे तकनीकि ज्ञान नहीं था। उसी दौरान अचानक बिजली चालू हो गई जिससे बिजली का करंट शिवकुमार डेहरिया को लगा और वह नीचे गिर गया। अचानक लाईन में आए करंट से आपरेटर के पेट और सीने का कुछ हिस्सा झुलस भी गया। उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में छपारा अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
स्थानीय ग्रामीण लोगों की मानें तो चमारी सब स्टेशन के अंतर्गत इस तरह की लापरवाही वाली यह चौथी घटना सामने आई है। लेकिन इसके बाद भी उच्च अधिकारियों के द्वारा सबक नहीं लिया गया। जब इस मामले में कनिष्ठ अभियंता संजय यादव से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शिवकुमार डेहरिया चमारी सबस्टेशन में विधुत ऑपरेटर है उससे किसी भी तरह का बिजली उपकरण सुधारने के लिए ना तो लाइनमेन ने कहा था ना ही विभाग के किसी अधिकारी ने, चूंकि ऑपरेटर घटनास्थल के करीब ग्राम सालीवाडा का रहने वाला है अपने किसी रिश्तेदार के कहने पर बिना बताए बिजली सुधारने चला गया जिससे यह घटना हुई है।
उन्होंने कहा कि उसके बयान लिए गए हैं उच्च अधिकारियों को जानकारी भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सक्षम लाइनमैन के द्वारा ही विद्युत सुधार कार्य कराया जाता है। वही घायल ऑपरेटर शिवकुमार की माने तो उसने आन कैमरा बयान दिया है कि उन्हें स्टाफ लाइनमैन रामस्वरूप साहू के कहने पर बिजली सुधारने गया था।
चमारी क्षेत्र के हादसे का विषय मे मुझे जानकारी मिली इस विषय मे मैंने कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिया कि मौके स्थल की जाँच की जाये और जो भी दोषी पाया जाता है उस पर त्वरित शासकीय कार्यवाही की जायेगी।
राजेश वेलबंशी
उपसंभाग विधुत वितरण कम्पनी,
लखनादौन.

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.