प्रभास के साथ आएंगी नजर
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री काफी समय से बड़े पर्दे से दूर थीं, लेकिन अब वह फिर से फिल्मों में वापसी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाग्यश्री, प्रभास के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं। भाग्यश्री ने प्रभास की अपकमिंग फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
पिंकविला से बात करते हुए भाग्यश्री ने अपने कमबैक को लेकर कहा, ‘हां मैंने फिल्म पर काम करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि फिल्म के नाम को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लॉकडाउन से ठीक पहले मैंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। मेरा यह किरदार काफी मजेदार है। मैंने इस किरदार के लिए कई अलग तरह की चीजें सीखी हैं।‘
भाग्यश्री ने बताया कि उनके दोनों बच्चे अभिमन्यु और अवंतिका ने उन्हें एक्टिंग करने के लिए काफी मोटिवेट किया है। बता दें कि भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया‘ में काम किया था। इस फिल्म से वह काफी पॉपुलर हो गई थीं। लेकिन फिर उन्होंने शादी कर ली थी और शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक ले लिया था। हालांकि बाद में भाग्यश्री ‘कच्ची धूप‘, ‘कागज की कश्ती‘ और ‘लौट आओ तृषा‘ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
बता दें कि भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी ने फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब वह शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘निकम्मा‘ में नजर आएंगे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.