चार फीट चौड़ी गलियां और आसपास बनी खोलियां बनीं कोरोना की हॉट स्पॉट

(ब्‍यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। शहर में जो नई बस्ती कोरोना का हॉट स्पॉट बन रही हैं, वे रानीपुरा, खजराना,चंदन नगर जैसी बस्तियों से भी ज्यादा घनी हैं और 70 हजार से ज्यादा की आबादी की दूसरी बस्तियां भी उससे जुड़ी हैं।

यहां 10 बाय 15 की खोलियों में परिवार रहते हैं और घरों के सामने चार से पांच फीट की गलियां हैं। कोरोना से बचने के लिए शारीरिक दूरी का पालन सबसे अहम है, लेकिन यहां तो ऐसे हालात हैं कि लोग अपने घर के बाहर ओटले पर भी आमने सामने बैठ जाएं तो तीन फीट की दूरी का पालन नहीं किया जा सकता। ऐसे में यहां कोरोना के तेजी से फैलने का खतरा ज्यादा है। प्रशासन ने यहां सख्ती शुरू कर दी है, लेकिन आने वाले 10-15 दिनों में यहां संक्रमण पर काबू पाना प्रशासन के लिए चुनौती बन सकता है।

श्रमिक क्षेत्र के इस सघन इलाके की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि आपस में 20 से ज्यादा छोटी-बड़ी बस्तियां जुड़ी हैं और उनमें 15 से 20 फीट से ज्यादा चौड़ा मार्ग नहीं है। आंतरिक गलियां पांच से सात फीट चौड़ी हैं और कच्चे-पक्के मकान और बने हैं। जिस रुस्तम का बगीचा में बुधवार को 20 से ज्यादा मरीज मिले हैं, उस बस्ती से लाला का बगीचा, विकास नगर, अमर टेकरी, गोटू महाराज की चाल, पंचम की फैल, गोमा की फैल, मोती की चाल, देवनगर जैसी बस्तियां जुड़ी हैं। इन बस्तियों में ज्यादातर श्रमिक, चमड़े के खिलौने बनाने वाले, पुताई करने वाले लोगों के परिवार रहते हैं। इन बस्तियों में बीमारी को लेकर जागरूकता की भी कमी है। 50 दिन के लॉकडाउन में ज्यादातर लोग घरों के बाहर बैठकर आपस में बतियाते रहते थे।

एक की मौत, 37 लोग क्वारंटाइन

गोमा की फैल में रहने वाले सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई। उनके संक्रमित होने का पता काफी देरी से चला। उनके परिवार और आसपास रहने वाले परिवार के 37 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

अब नए हॉट स्पॉट में स्क्रीनिंग पर फोकस

रोज नए मरीज सामने आने पर अब स्वास्थ्य विभाग ने गोमा की फैल, रुस्तम का बगीचा में स्क्रीनिंग पर फोकस कर दिया है। यहां रोज सौ से डेढ़ सौ सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि संक्रमित जल्दी चिन्हित हो जाएं और वे बस्ती में संक्रमण न फैला सकें। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि जहां भी संक्रमित मिल रहे हैं, उस गली की फेंसिंग कराई जा रही है, ताकि वहां के लोग दूसरे इलाकों में न आ सकें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.