18 मई से लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होगी
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। 18 मई से लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होगी, हालांकि अभी तक लॉकडाउन 4 के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस बार लॉकडाउन सबसे अलग होगा। कुछ ऐसा ही संकेत पीएम मोदी और सीएम शिवारज भी दे चुके हैं।
इन सब के बीच राजधानी भोपाल से बुरी खबर आई है। यहां पर गुरुवार को 29 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। इस तरह भोपाल में अब कुल 205 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। दरअसल, भोपाल में कोरोना संक्रमित लोगों के निवास स्थान के आसपास के एक किलोमीयर एरिया को कंटेनमेंट घोषित करने का फैसला लिया गया है। ऐसे में बुधवार और गुरुवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित व्यक्ति के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया।
आठ जोन में बांटा गया भोपाल
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट प्लान के तहत पूरे भोपाल को आठ जोन में बांटा गया है। इन आठ जोन में भी कार्रवाई की सुविधा की दृष्टि से कुल 205 कोरोना कंटेनमेंट एरिया को थाना क्षेत्र के तहत रखा गया है।
लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना होगा
कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा। कंटेनमेंट एरिया को पेरिमीटर कंट्रोल किया जाएगा, जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी प्रकार के लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा, अर्थात लोगों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करना होगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.