राष्ट्रीय नाई महासभा ने उठाई मांग, मांगा आर्थिक सहयोग
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। राष्ट्रीय नाई महासभा जिला इकाई के पदाधिकारी व सदस्यों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट व विधायक निवास पर पहुंचकर मु यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
महासभा के वरिष्ठ सदस्यों ने ज्ञापन सौंपते बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए शासन ने विगत २२ मार्च से देश में लॉकडायन लगाया है। जिसका पूर्ण रूप से पालन करते हुए नाई समाज के केशशिल्पियों ने अपनी दुकान बंद रखी हुई हैं। साथ ही आगामी आदेश तक दुकान बंद रखने के लिए सरकार के आदेशों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बताया कि यह समाज आर्थिक रूप से कमजोर है, इनकी आजीविका का साधन मात्र केशकर्तन (सेलून) है, जिससे नाई समाज के परिवार का गुजारा चलता है। वर्तमान परिस्थितियों में करीब डेढ महीने से लॉकडाउन के चलते समाज के लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। समाज के लोगों के समक्ष पारिवारिक आर्थिक तंगी के साथ ही किराये पर ली गई दुकानों के किराये का भी बोझ बढ़ते जा रहा है। साथ ही कई परिवार किराये के मकान में निवासरत हैं, जो कि किराया भुगतान की स्थिति में नहीं हैं।
इन सब स्थितियों को देखते हुए राष्ट्रीय नाई महासभा जिला इकाई द्वारा शासन-प्रशासन से आग्रह कर अपनी मांग का उल्लेख कर कहा गया कि नाई समाज के प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह ०६ हजार रुपए की मद की जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षत्र के सभी केशशिल्पियों की दुकान का किराया, बिजली बिल एवं मकान का किराया माफ कराया जाए। इस समाज के जिन भी सदस्यों का केशशिल्पी कार्ड नहीं बन पाया है, उनको जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शासन द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। उक्त मांगों का ज्ञापन सिवनी तहसीदार प्रभात मिश्रा को एवं विधायक निवास पर निज सहायक जितेन्द्र ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर उपस्थित रहे समाजिक सदस्यों में हेमेन्द्र नाथ श्रीवास, दिनेश श्रीवास, श्याम श्रीवास, मंजू श्रीवास, राजेश बंदेवार, राजू सेन, आशीष सराठे, संजू सेन, अजय बंदेवार, मंगल श्रीवास, शिवम श्रीवास व अन्य ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.